Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Aug, 2025 11:05 AM

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में बीते पांच अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा में फंसे कुल 729 व्यक्तियों को गुरुवार से शुक्रवार देर शाम तक, दो दिनों में सुरक्षित हर्षिल पहुंचाया गया है। इनमें गुरुवार अपराह्न एक बजे तक यहां लाए गए...
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में बीते पांच अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा में फंसे कुल 729 व्यक्तियों को गुरुवार से शुक्रवार देर शाम तक, दो दिनों में सुरक्षित हर्षिल पहुंचाया गया है। इनमें गुरुवार अपराह्न एक बजे तक यहां लाए गए 274 लोग भी शामिल हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक मात्र दो शव बरामद हुए हैं। जबकि लापता लोगों की अनुमानित संख्या कुल 16 है। जिनमें सेना के 09, और 07 नागरिक हैं। सेना तथा एसडीआरएफ के खोजी कुत्तों और अत्याधुनिक यंत्रों की सहायता से अतिवृष्टि के कारण धराशाई भवनों के मलबे में लापता लोगों की तलाश जारी है।
वहीं, हर्षिल में जियो और एयरटेल फोन की नेटवर्किंग चालू हो गई। इसके अलावा, हर्षिल में माइक्रो हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना में विद्युत उत्पादन बहाल कर दिया गया।