78th Independence Day... उत्तराखंडी दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे ‘विशेष अतिथि'

Edited By Nitika, Updated: 13 Aug, 2024 03:11 PM

uttarakhandi will be the special guest in the independence day celebrations

उत्तराखंड के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ‘विशेष अतिथि' के रूप में नयी दिल्ली स्थित लाल किले में होने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

 

देहरादूनः उत्तराखंड के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ‘विशेष अतिथि' के रूप में नयी दिल्ली स्थित लाल किले में होने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इनके साथ ही, कई विभागों में उल्लेखनीय काम कर रहे लोगों के साथ लगभग 110 लोगों को भारत सरकार ने इस समारोह में आमंत्रित किया है।

पूरे देश से ‘विकसित भारत' बनाने में सहयोग देने वाले लगभग 6000 लोग इस समारोह में आमंत्रित हैं। प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। इसी कड़ी में 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत' है। इस लक्ष्य को साधने के लिए देश और राज्यों के कई विभाग उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से कई जरूरतमंद लाभांवित हो रहे हैं।

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देश से लगभग 6000 ‘विशेष अतिथियों' को भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली आमंत्रित किया है। पीआईबी के अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विभागों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लगभग 110 लोग 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में विशेष अतिथि के रूप में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे।

प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अटल इनोवेशन मिशन, लखपति दीदी योजना सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों और नीति आयोग, आंगनबाड़ी केंद्रों, एएनएम-आशा कार्यकत्रियों, सीमा सड़क संगठन, पंचायती राज और जनजातिय मंत्रालय की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ‘विशेष अतिथि' के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!