Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Jul, 2025 11:07 AM

ऋषिकेश: ऋषिकेश आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी है। ऋषिकेश आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कुल 159 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है।
ऋषिकेश: ऋषिकेश आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी है। ऋषिकेश आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कुल 159 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है।
रात्रि को मनसा देवी क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एक महिला के घर से लगभग 84 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा मनसा देवी जंगल में आबकारी टीम ऋषिकेश ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां सोनू पुत्र गोपी निषाद,निवासी बड़ाफतवारा पोस्ट बिजोलिया थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को अवैध कच्ची शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 75 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि कच्ची शराब काशीपुर के तुमडिया डैम से तस्करी कर लाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से कुल 159 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, दीपा आशीष चौहान रहे।