Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Mar, 2025 10:28 AM

Uttarakhand: उत्तराखंड के तराई से पहाड़ को जोड़ने वाला भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 109) 20 मार्च तक रात्रि 11 बजे से सुबह 06 बजे तक में वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने आदेश के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand: उत्तराखंड के तराई से पहाड़ को जोड़ने वाला भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 109) 20 मार्च तक रात्रि 11 बजे से सुबह 06 बजे तक में वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने आदेश के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की ओर से जारी आदेश में रानीखेत के अधिशासी अभियंता (एनएच) का हवाला देते हुए कहा गया है कि अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में एनएच का 200 मीटर का क्षेत्र भूस्खलन ज़ोन बना हुआ है। इस हिस्से में लगातार मलबा और बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। इस हिस्से में मरम्मत का कार्य जारी है।
वहीं, आगे कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से 06 मार्च से 20 मार्च तक रात्रि में 11 बजे से सुबह 06 बजे तक एनएच को वाहनों के लिए पूर्ण प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा के वाहनों को इससे छूट रहेगी।