उत्तराखंड: नव वर्ष में एक लाख से अधिक नए मतदाता होंगे लिस्ट में शामिल, 6 जनवरी को किया जाएगा अंतिम प्रकाशन

Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Dec, 2024 03:30 PM

uttarakhand more than one lakh new voters will be included

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी जनवरी माह में एक लाख 23 हजार से अधिक नए मतदाता शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत आगामी एक जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की गई अंतिम मतदाता...

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी जनवरी माह में एक लाख 23 हजार से अधिक नए मतदाता शामिल होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत आगामी एक जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।

उत्तराखंड में इस वर्ष 1,23,250 नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए
दरअसल, उत्तराखंड में इस वर्ष 1,23,250 नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं। जिसका अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा। नई वोटर लिस्ट में इन कुल मतदाताओं में से 58,917 पुरुष, 64,322 महिला एवं 11 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया संचालित की जाती है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने हेतु साल भर में चार अहर्ता तिथियां नियत की गई हैं। जिसमें एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर की तिथियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

पोलिंग बूथ पर सुपर चेकिंग करते हुए मतदाताओं से फीडबैक लिया गया
डा. जोगदंडे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशों के क्रम में सभी अधिकारियों को अलग-अलग जनपदों में सुपर चेकिंग अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुपर चेकिंग अभियान में नियमित रूप से अधिकारियों द्वारा स्वयं पोलिंग बूथ पर सुपर चेकिंग करते हुए मतदाताओं से फीडबैक लिया गया। उन्होंने बताया कि बीते पांच सालों में प्रदेश में एक जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर 11,35,590 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,33,007, महिला मतदाताओं की संख्या 6,02,418 व थर्ड जेंडर 165 शामिल रहे। 1 जनवरी के आधार पर वर्ष 2020 में 1,18,732, वर्ष 2021 में 1,40,528 मतदाता, वर्ष 2022 में 3,60,686, वर्ष 2023 में 1,34,461 मतदाता एवं वर्ष 2024 में 2,57,933 मतदाता शामिल किए गए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!