Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Mar, 2025 01:09 PM

Uttarakhand: उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है। वहीं, प्रदेश में सरकार के 3 साल पूरे होने पर सभी जिलों में जश्न मनाया जाएगा।
Uttarakhand: उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है। वहीं, प्रदेश में सरकार के 3 साल पूरे होने पर सभी जिलों में जश्न मनाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित होंगे। बता दें कि सभी कार्यक्रम जन सेवा थीम पर आधारित होंगे। वहीं, 22 मार्च को अल्मोड़ा और 23 मार्च को देहरादून में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि 23 मार्च को ही सभी जिलों में शिविर लगाए जाएंगे। जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा जिन जिलों में प्रभारी मंत्री नहीं है, वहां सांसद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
बता दें कि धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम पुष्कर धामी 22 मार्च को अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जहां सीएम धामी अपनी सरकार द्वारा तीन वर्षीय कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे। साथ ही आगामी योजनाओं का शुभारंभ करने की भी संभावना बनी हुई है। इस दौरान हेल्थ कैम्प और बहुदेशीय शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे जनसाधारण को सीधे लाभ पहुंच सकेगा।