देहरादून में 3 नवंबर से अनोखा साहित्य महोत्सव; अपराध और सिनेमा पर रहेगा फोकस

Edited By Nitika, Updated: 01 Nov, 2023 02:55 PM

unique literature festival in dehradun

विशिष्ट रूप से अपराध साहित्य और फिल्मी पर्दे पर इसके रूपांतरण पर केंद्रित एक अनोखा कार्यक्रम तीन नवंबर से यहांवेलहम ब्वॉयज स्कूल में शुरू होगा। इस महोत्सव के निदेशक और उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक आलोक लाल ने बताया कि आगामी कार्यक्रम की खास...

देहरादूनः विशिष्ट रूप से अपराध साहित्य और फिल्मी पर्दे पर इसके रूपांतरण पर केंद्रित एक अनोखा कार्यक्रम तीन नवंबर से यहांवेलहम ब्वॉयज स्कूल में शुरू होगा। इस महोत्सव के निदेशक और उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक आलोक लाल ने बताया कि आगामी कार्यक्रम की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से अपराध से जुड़े लेखन और उसके दृश्य रूपांतरण पर केंद्रित है। साथ ही इसमें असली अपराध, अपराध और तकनीक, अपराध तथा फिल्म, पॉप संस्कृति में अपराध जैसे विषयों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव में कई प्रतिष्ठित लेखक, फिल्मकार, अभिनेता और पुलिस अधिकारी भाग लेंगे।

पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य नागरिकों में अपराध की उत्पत्ति, आपराधिक दिमाग की कार्यशैली और जांचकर्ताओं द्वारा उन्हें दंड दिलाए जाने के तरीके के बारे में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि पांच नवंबर तक चलने वाला महोत्सव अपराध की सच्ची और काल्पनिक कहानियों के लेखक और उन्हें रूपहले पर्दे पर उतारने वाले रचनात्मक लोगों को एक मंच पर लाएगा। महोत्सव में भाग लेने वाले लेखकों में एस हुसैन जैदी (‘डोंगरी टू दुबई', ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई', ‘ब्लैक फ्राइडे'), किरन मनराल (‘द किटी पार्टी मर्डर', ‘मिसिंग प्रीज्यूम्ड डेड') और अनिर्बान भट्टाचार्य (‘द डेडली डजन', ‘इंडियाज मनी हीस्ट') भी शामिल होंगे। सिनेमा से जुड़ी शख्सियतों में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक सुजॉय घोष (‘कहानी', ‘जाने जां'), संजय गुप्ता (शूटआउट एट लोखंडवाला',‘आतिश', ‘कांटे'), अभिनेता अविनाश तिवारी(‘खाकी: दी बिहार चैप्टर', ‘बंबई मेरी जान') और राजश्री देशपांडे (सेक्रेड गेम्स' ‘ट्रायल बाय फायर')भी महोत्सव में शिरकत करेंगे।

के. विजय कुमार (सीआरपीएफ के पूर्व महानिदेशक और "वीरप्पन: चेज़िंग द ब्रिगैंड" के लेखक), विभूति नारायण राय (पूर्व डीजीपी और "शहर में कर्फ्यू", "रामगढ़ में हत्या" के लेखक), आलोक लाल (पूर्व डीजीपी और "द बाराबंकी नार्कोस", "मर्डर इन द बायलेन्स", "ऑन द ट्रेल ऑफ ठग्स एंड थीव्स") के लेखक, अशोक कुमार (डीजीपी, उत्तराखंड और "खाकी में इंसान", "साइबर एनकाउंटर्स" के लेखक) भी साहित्यिक आयोजन में शामिल होंगे। नीरज कुमार (पूर्व पुलिस आयुक्त, दिल्ली और "ए कॉप इन क्रिकेट", "खाकी फाइल्स" के लेखक), नवनीत सेकेरा (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) और अमित लोढ़ा (पुलिस महानिरीक्षक और "बिहार डायरीज़" और "लाइफ इन यूनिफ़ॉर्म" के लेखक) भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!