Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Apr, 2025 10:01 AM

ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ। यहां डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हुई है। जबकि डंपर चालक मौके पर फरार हो गया।
ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ। यहां डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हुई है। जबकि डंपर चालक मौके पर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुल्तानपुर पट्टी के गांव रामजीवनपुर में हुई है। यहां मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि बाइक सवार मंगलवार को अपने किसी रिश्तेदार के घर बन्नाखेड़ा जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हुआ है।
हादसे में मृतक की पहचान सोमपाल (55) निवासी गांव बगढ़खां अजीमनगर रामपुर के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक सोमपाल पेशेवर किसान था। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। वहीं, सोमपाल की मौत के बाद चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार में मातम छाया हुआ है। इसके अवाला पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।