Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Jul, 2025 03:22 PM

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में कार सवार युवकों ने एसआई की कनपटी पर पिस्टल रख उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं बल्कि युवकों ने दरोगा को अपनी कार से कुचलने का प्रयास भी किया है। घटना में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले में...
उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में कार सवार युवकों ने एसआई की कनपटी पर पिस्टल रख उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं बल्कि युवकों ने दरोगा को अपनी कार से कुचलने का प्रयास भी किया है। घटना में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी के साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस को दी तहरीर में एसआई चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि बीती 9 जुलाई को वह रात्रि में ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ पीआरडी राम सिंह, कांस्टेबल नरेश चंद्र जोशी भी थे। सभी सरकारी वाहन (यूके 07 सीए 4772) से इंदिरा चौक से कोतवाली आ रहे थे। इसी बीच इंदिरा चौक के पास कार चालक ने अपनी कार को पहले निकालने की कोशिश की। जबकि कार में बैठे अन्य युवक गाली गलौज करने लगे।
इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि कार सवार युवक सरकारी वाहन पर कार चढ़ाने की कोशिश में था। वहीं, दूसरा युवक कार से बाहर निकला और सीधा दरोगा पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि युवकों ने दरोगा और पीआरडी जवानों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। आरोपियों ने खुद को पैसे वाला बताकर ऊंची पहुंच से उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी।
वहीं, जब पुलिस ने आरोपियों की कार को घेरने की कोशिश की, तो उन्होंने कार तेजी से काशीपुर रोड की ओर भगा ली। इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएसपी, मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।