Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Jul, 2025 03:24 PM

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में सोमवार को एक बार फिर भीषण हादसा हुआ है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। इस दौरान कार सवारों में चीख-पुकार मच गई।
मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में सोमवार को एक बार फिर भीषण हादसा हुआ है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। इस दौरान कार सवारों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा हाथीपांव-क्लाउडेंट रोड पर हुआ है। जहां बीते सोमवार को क्लाउडेंट से मसूरी की ओर आ रही कार दुर्घटनाग्रसत हुई है। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। एंबुलेंस के जरिए उप जिला अस्पताल मसूरी भेजा गया।
हादसे में घायलों की पहचान तनजोत पुत्र रंजीत, तरमनजोत पुत्र हरप्रीत सिंह, सहज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, नवजोत सिंह पुत्र हरिश्चंद्र, गुरु सेवक सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह और परमजोत सिंह पुत्र कुलवंत के रूप में हुई है। सभी पंजाब के राजपुरा के रहने वाले हैं। सभी युवक मसूरी घूमने आए थे। इसी बीच वापिस लौटते समय उनके साथ यह हादसा हुआ है।