Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Dec, 2024 01:25 PM
रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की के कस्बा मंगलौर स्थित जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। इस दौरान चोरों ने मंदिर के दान पात्र से रकम चोरी के साथ ही मूर्ति पर चढ़े सोने के आभूषण आदि पर भी हाथ साफ कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी...
रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की के कस्बा मंगलौर स्थित जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। इस दौरान चोरों ने मंदिर के दान पात्र से रकम चोरी के साथ ही मूर्ति पर चढ़े सोने के आभूषण आदि पर भी हाथ साफ कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
दरअसल, मंगलौर कस्बे मे इन दिनों चोरो का आंतक लगतार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच देर रात चोरो ने मंगलौर कस्बे मे स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर मे चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बताया गया कि चोरो ने जैन मंदिर का ताला तोड़कर करीब लाखों रूपये की कीमत के मूर्ति,कलश,चक्र,छतरी, थाल सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। चोर मंदिर मे लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए। प्राप्त सूचना के मुताबिक लोग जब सुबह तड़के पूजा अर्चना करने के लिए जैन मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा देखा कर उनके होश उड़ गए। वहीं, मंदिर के अंदर जाकर देखा तो सारा कीमती सामान गायब था। मंदिर में चोरी कि सूचना मिलते ही लोगो का जमवाड़ा लग गया और घटना की सुचना पुलिस को दी। घटना कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ओर चोरी कि घटना की जांच करने मे जुट गई।
वहीं मंदिर मे हुई चोरी की घटना के बाद लोगों में काफी रोष हैं। बताया गया है कि चोर छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए। मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल मौके पर पहुंचे। वहीं चर्चा है कि चोरी हुए सामान की कीमत चालीस से पचास लाख के करीब है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि आबादी के बीच चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। इसके अतिरिक्त जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।