Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Jul, 2025 09:43 AM

देहरादूनः आज यानी 1 जुलाई को भी राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के इन सात जिलों में भारी बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की अपील है।
देहरादूनः आज यानी 1 जुलाई को भी राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के इन सात जिलों में भारी बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की अपील है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है। इसी के साथ ही कई जगहों पर तेज गर्जन के साथ बारिश होने की चेतावनी है। मौसम विभाग ने इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य शेष जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि राज्य में लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस है। वहीं, आने वाले दिनों की बात करें तो छह जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।