Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Dec, 2024 09:25 AM
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास सड़क से नीचे जंगल में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के...
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास सड़क से नीचे जंगल में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राकेश उर्फ हरपाल निवासी पूर्वी घोड़नाला बिंदुखत्ता लाल कुआं के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक मृतक 6 दिसंबर की सुबह 10 बजे अपनी साइकिल की दुकान की ओर निकला था। जब वह शाम को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान काफी ढूंढ खोज के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई। इसके बाद से परिजन और पुलिस टीम तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच बीते सोमवार की सुबह जंगल की ओर जा रहे लोगों ने नगला बाईपास सड़क किनारे टांडा जंगल से राकेश का शव बरामद किया गया।
वहीं, इस घटना की सूचना पर वन विभाग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान शरीर में किसी भी तरह के निशान नहीं मिले है। प्रथम दृष्टया हाथी के हमले से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है। इसके अतिरिक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।