Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Feb, 2025 01:02 PM
![there was a dispute over dj playing in the wedding ceremony](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_01_481660359single330-ll.jpg)
उधम सिंह नगर: जनपद उधम सिंह नगर के कोतवाली जसपुर अंतर्गत गांव नारायणपुर में शुक्रवार को एक शादी समारोह में डीजे बजने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि विशेष समुदाय के लोगों ने लाठी डंडे और पथराव करना शुरू कर दिया। इस मामले की सूचना...
उधम सिंह नगर: जनपद उधम सिंह नगर के कोतवाली जसपुर अंतर्गत गांव नारायणपुर में शुक्रवार को एक शादी समारोह में डीजे बजने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि विशेष समुदाय के लोगों ने लाठी डंडे और पथराव करना शुरू कर दिया। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाई और अपनी देखरेख में शादी सम्पन्न कराई।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव नारायणपुर निवासी छत्रपाल सिंह की पुत्री की शादी थी। वहीं, दोपहर के समय में मेहमानों को खाना खिलाने के दौरान डीजे बज रहा था। तभी समुदाय विशेष के लोगों ने टेंट में घुसकर मेहमानों पर लाठी डंडों के साथ व पथराव कर हमला कर दिया। जिससे शादी समारोह में भगदड़ व अफरातफरी मच गई और कई लोगों को चोटें आ गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला । पुलिस ने बारात पर हमला करने वाले कई लोगों को पकड़ कर किसी तरह मामले को शांत किया और अपनी देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच शादी संपन्न कराई । पुलिस पकड़े गए लोगों को कोतवाली ले आई और उन से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस घटना से गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके मद्देनजर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
वहीं, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार ने बताया कि 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी। थाना जसपुर के नारायणपुर गांव में एक शादी समारोह में डीजे बजने को लेकर कुछ विवाद हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाई। वहीं, शादी वाले परिवार की तहरीर के आधार पर कुछ लोगों को नामजद किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर अलग अलग जगह भेजी गई। इसके अतिरिक्त पुलिस संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी।