Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Feb, 2025 04:10 PM
![the closing ceremony of the 38th national games](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_05_116279459untitled-2-recovered36.-ll.jpg)
हल्द्वानी : कल यानी 14 फरवरी को 38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है। जिसकी भव्य तैयारी हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में चल रही हैं। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे। जहां उन्होंने...
हल्द्वानी : कल यानी 14 फरवरी को 38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है। जिसकी भव्य तैयारी हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में चल रही हैं। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी बृहस्पतिवार को सीएम धामी हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं, इस निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने फेंसिंग के विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल ऐतिहासिक हुए हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि राज्य के खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसलिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
वहीं, आगे सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य के खिलाड़ियों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जाए। इसके लिए भी सरकार पूरी तरह प्रयास करेगी।