Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Jan, 2026 04:19 PM

रामनगरः उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत ढेला रेंज के सांवल्दे गांव में बाघ के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से सटे रामनगर क्षेत्र के इस गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब 60 वर्षीय महिला पर बाघ ने हमला कर...
रामनगरः उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत ढेला रेंज के सांवल्दे गांव में बाघ के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से सटे रामनगर क्षेत्र के इस गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब 60 वर्षीय महिला पर बाघ ने हमला कर उसे जंगल के भीतर घसीट ले गया। इस दर्दनाक घटना में महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सुखियां, उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी सांवल्दे गांव के रूप में हुई है। वह बक्सा समुदाय से ताल्लुक रखती थीं।
जानकारी के अनुसार सुखियां अपने अन्य साथियों के साथ घर के पास जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघ महिला को पकड़कर घने जंगल की ओर घसीटता हुआ ले गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब तक बाघ महिला को जंगल के भीतर काफी दूर ले जा चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग भयभीत हो गए। सूचना मिलने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उप निदेशक राहुल मिश्रा सहित वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
काफी प्रयासों के बाद वनकर्मियों ने महिला का शव जंगल के अंदर से बरामद किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर ग्रामीण हथियारों, लाठी-डंडों और तलवारों के साथ मौके पर पहुंच रहे थे। जिन्हें तत्काल रोका गया। पूछताछ में पता चला कि जंगल में लकड़ी लेने गई महिलाओं में से एक को बाघ ने हमला कर घसीट लिया है। इसके बाद एसएचओ रामनगर और अन्य पुलिस बल को तुरंत मौके पर बुलाया गया और वन विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर महिला का शव जंगल के अंदर से बरामद किया गया।