Edited By Nitika, Updated: 12 May, 2023 12:12 PM
#tiffintop #cracksintiffintop #nainitalnews #uttarakhand
जोशीमठ के बाद अब नैनीताल के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक टिफिन टॉप उपेक्षा के चलते अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। यहां भी जोशीमठ की तरह बड़ी बड़ी दरारें आ गई है।
नैनीतालः जोशीमठ के बाद अब नैनीताल के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक टिफिन टॉप उपेक्षा के चलते अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। यहां भी जोशीमठ की तरह बड़ी बड़ी दरारें आ गई है। दरारों को दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, अब तक यहां दस इंच की दरारे आ चुकी है। इन दरारों की वजह से डोरोथी सीट कभी नीचे खाई में समा सकती है।