Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 May, 2025 09:14 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम बदलने जा रहा है। ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम बदलने जा रहा है। ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज राज्य के जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश होगी। जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। वहीं, देहरादून में शाम तक बारिश होने की आशंका है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी हवा के तेज झोंकों की आशंका है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज यानी बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। जबकि मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 सेल्सियस दर्ज किया गया।