सुशील कुमार ने चार धाम यात्रा के ट्रांजिट कैंप का किया निरीक्षण, 10 अप्रैल तक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किए जाने के दिए निर्देश

Edited By Khushi, Updated: 01 Apr, 2023 05:16 PM

sushil kumar inspected the transit camp of char dham yatra

उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल के आयुक्त और चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने आज (शनिवार) ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया।

देहरादून: उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल के आयुक्त और चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने आज (शनिवार) ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने 10 अप्रैल तक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

"तीर्थयात्रियों को ट्रांजिट कैंप में अधिक से अधिक कराई जाएगी यात्री सुविधाएं उपलब्ध"
उन्होंने कहा कि आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों हेतु ऋषिकेश में आईएसबीटी के निकट ट्रांजिट कैंप का निर्माण कार्य इस समय अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को ट्रांजिट कैंप में अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में चल रहे कार्य पहुंच मार्ग, पार्किंग, रजिस्ट्रेशन काउंटर, कार्यालय, सूचना केंद्र, यात्री सहायता केंद्र, वेटिंग रूम, वाॅटर फिल्टर लगवाने, चिकित्सा कक्ष, विद्युत, पेयजल, क्यू मैनेजमेंट, यात्री शैल्टर, केंटीन, तथा संबंधित निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कुमार ने चंद्रभागा पुल - ट्रांजिट केंप बाईपास निर्माण को भी अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था बिडकुल को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर ट्रांजिट कैंप के कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए। अपर आयुक्त, गढ़वाल तथा विशेष कार्याधिकारी, यात्रा प्रशासन संगठन नरेन्द्र सिंह क्विरीयाल ने बताया कि चारधाम यात्रा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु तैयारियां की जा रही है।

विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान, नगर आयुक्त राहुल गोयल सहित बिडकुल महाप्रबंधक आरपी उनियाल, बिडकुल पीएम एसके जैन, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा, रमेश रावत, एआरटीओ मोहित कोठारी, एआरटीओ अरविंद पांडेय, अभियंता विपिन कर्णवाल, सहित पुलिस-प्रशासन, पर्यटन, परिवहन विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ट्रांजिट कैंप के निरीक्षण के पश्चात गढ़वाल आयुक्त ने यात्रा प्रशासन संगठन कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे है तथा 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम तथा 27 अप्रैल को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!