बाल-बाल बचे यात्री! बदरीनाथ धाम में अनियंत्रित हुआ हेलीकॉप्टर

Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 May, 2025 09:31 AM

passengers had a narrow escape helicopter went

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में यात्रियों का हेलीकॉप्टर सोमवार को बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर उड़ान भरते समय यात्रियों का हेलीकॉप्टर अचानक असंतुलित हो गया। इस दौरान पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल...

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में यात्रियों का हेलीकॉप्टर सोमवार को बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर उड़ान भरते समय यात्रियों का हेलीकॉप्टर अचानक असंतुलित हो गया। इस दौरान पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर हुई। यहां सोमवार को उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर अचानक असंतुलित हो गया। हेलीकॉप्टर के अचानक असंतुलित होने पर विमान में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पंखे वहां खड़े अन्य वाहन से भी टकरा गए। लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पाया गया। गनीमत रही की सभी यात्री सुरक्षित है।

हेलीकॉप्टर थंबी एविएशन का बताया गया है। जो यात्रियों को लेकर फाटा से बदरीनाथ धाम तक पहुंचा था। वहां से उड़ान भरते समय अचानक असंतुलित हो गया था। फिलहाल, किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!