Edited By Imran, Updated: 13 Apr, 2025 04:26 PM
#Devprayagnews #Publicprotest #Vinodkandhari #BJP #Viralvideo
विधायक कांग्रेस का हो या फिर भाजपा का या फिर अन्य राजनीतिक दल का, लेकिन इनके कारनामे अक्सर चर्चा का विषय बने रहते है...अब उत्तराखंड के एक बीजेपी विधायक विनोद कंडारी को ही देख लिजिए,...
विधायक कांग्रेस का हो या फिर भाजपा का या फिर अन्य राजनीतिक दल का, लेकिन इनके कारनामे अक्सर चर्चा का विषय बने रहते है...अब उत्तराखंड के एक बीजेपी विधायक विनोद कंडारी को ही देख लिजिए, महाशय देवप्रयाग से बीजेपी के विधायक है..अब विधायक हैं तो किसी भी कार्यक्रम में शिरकत करना स्वाभाविक है..इसी सिलसिले में महोदय चौरास में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे...लेकिन उन्हें क्या पता था कि यहां जनता उनसे सवाल पूछने लगेगी...हुआ यूं कि विधायक महोदय मंच पर भाषण दे रहे थे...कि तभी अचानक कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियों में बैठी कुछ महिलाएं खड़ी होती है...और पानी की समस्या को लेकर विधायक महोदय से सवाल करने लगती है...अब बीजेपी विधायक के पास सवालों का जवाब तो था नहीं, तो उन्होंने मंच से भारत माता की जय के नारे लगाकर इस सवाल से छुटकारा पाना ही उचित समझा, लेकिन महिलाएं यहां भी नहीं रुकी.. तो विधायक जी जोर-जोर से बिना रुके बिना थके धारी देवी समेत अन्य जयकारे लगाने लगे...