रुद्रप्रयागः छात्रों के लिए ‘अपणु आधार' बनाने को लगाए जाएंगे विशेष शिविर

Edited By Nitika, Updated: 20 Aug, 2023 12:42 PM

special camps will be organized for students to make  apanu aadhaar

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने ‘अपणू आधार' बनाए जाने के लिए तहसील एवं जिला स्तर पर टीमें गठित की हैं।

 

रुद्रप्रयाग/देहरादूनः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने ‘अपणू आधार' बनाए जाने के लिए तहसील एवं जिला स्तर पर टीमें गठित की हैं।

जनपद के कतिपय विद्यार्थियों के आधार कार्ड अद्यतन अथवा पंजीकृत न होने से उन्हें सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने ‘अपणु आधार' के विशेष शिविर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। डॉ. गहरवार ने बताया कि कतिपय विद्यार्थियों के आधार कार्ड अद्यतन/पंजीकृत नहीं होने के कारण, विद्यार्थियों को कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने की समस्या संज्ञान में आई। इसलिए विद्यार्थियों के लिए विशेष शिविर ‘अपणु आधार' का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है। जिला स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें उनके स्वयं के अलावा, मुख्य शिक्षा अधिकारी व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सदस्य नामित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आधार पंजीकरण/अद्यतन की कार्रवाई से संबंधित जानकारी के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के मोबाइल नंबर 8476963028 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी व सभी प्रधानाचार्यों वाली टीम का गठन किया गया है।

वहीं जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को रोस्टर लिस्ट, नामांकन के लिए शुल्क तालिका, स्वीकार्य सहायक दस्तावेजों की सूची समय से मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को समय से उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने बताया कि ‘अपणु आधार' शिविर के आयोजन से विद्यार्थी अपना पंजीकरण/अद्यतन कर सकेंगे, जिससे उन्हें महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!