Pithoragarh News: रूस से अपनी मातृभूमि लौटी स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल का हुआ नागरिक अभिनंदन

Edited By Ramanjot, Updated: 26 May, 2024 12:21 PM

snow girl maneka gunjyal returned from russia received civic welcome

सामुदायिक पुस्तकालय के बैनर तले विकासखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट के प्राचार्य डॉक्टर अतुल चंद्र ने सम्मान पत्र तथा ताइक्वांडो की इंटरनेशनल चैंपियन उपासना बिष्ट ने शाल उड़ाकर मेनका गुंज्याल का स्वागत किया। व्यापार...

धारचूला/नैनीताल: स्नो गर्ल के नाम से विख्यात माउंटेनियरिंग स्कीइंग में राष्ट्रीय चैंपियन मेनका गुंज्याल का अपनी मातृभूमि पहुंचने पर पिथौरागढ़ के धारचूला में शनिवार को जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया। मेनका रूस के इंटरनेशनल कैंप से प्रशिक्षण लेकर सीधे अपनी मातृभूमि पहुंची। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करो और उसे हासिल करने के लिए कठोर मेहनत करो। 

सामुदायिक पुस्तकालय के बैनर तले विकासखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट के प्राचार्य डॉक्टर अतुल चंद्र ने सम्मान पत्र तथा ताइक्वांडो की इंटरनेशनल चैंपियन उपासना बिष्ट ने शाल उड़ाकर मेनका गुंज्याल का स्वागत किया। व्यापार संघ की ओर से अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा, रं कल्याण संस्था की ओर से अध्यक्ष दीपक सिंह रौंकली, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त समिति की ओर से संरक्षक शंकर सीपाल, ग्राम पंचायत गूंजी के सीमांत जन विकास समिति की ओर से हरीश गुंज्याल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों की ओर से मेनका गुंज्याल को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह, शाल और उपहार भेंट किए गए। मेनका ने कहा कि 12 मई से 22 मई तक रूस में इंटरनेशनल ट्रेंनिंग कैंप से लौटकर वह सीधे अपने मातृभूमि आई है। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2026 में होने वाले ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही है। 

सामुदायिक पुस्तकालय की नींव रखने वाले जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि मेनका ने इस वर्ष तीन नेशनल इवेंट में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रं कल्याण संस्था के संरक्षक अशोक नबियाल, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह गुंज्याल, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अतुल चंद्र, तहसीलदार राम प्रसाद आर्य, असम राइफल के रिटायर्ड कर्नल खीम सिंह ऐरी, 15 कुमाऊं के रिटायर्ड कैप्टन पदम सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा ने क्षेत्र की जनता की ओर से मेनका गुंज्याल को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ताईक्वांडो के इंटरनेशनल चैंपियन तथा प्रशिक्षक धर्म सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने अपने खेल का रोचक प्रदर्शन किया तथा विद्यार्थियों ने मेनका से सवाल जवाब किए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गणेश दत्ताल, रितेश सिंह गर्ब्याल, राकेश सिंह नग्नयाल, माधुरी गर्ब्याल, कृष्णा सिंह गर्ब्याल, दीपक चलाल, प्रकाश गुंज्याल, मनोज कुमार नग्नयाल, बीएस बरफाल आदि मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!