Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Aug, 2025 08:18 AM

नैनीतालः उत्तराखंड में लगातार हो रही अतिवृष्टि और जारी अलर्ट को देखते हुए पूरे कुमाऊं मंडल में बुधवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बुधवार 06 अगस्त को कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों में भारी से अधिक भारी बारिश की...
नैनीतालः उत्तराखंड में लगातार हो रही अतिवृष्टि और जारी अलर्ट को देखते हुए पूरे कुमाऊं मंडल में बुधवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बुधवार 06 अगस्त को कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों में भारी से अधिक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अतिवृष्टि की आशंका को देखते हुए पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन की ओर से अलग अलग आदेश जारी कर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं। विचलन की स्थिति में दोषी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहां बता दें कि कई जिलों में अतिवृष्टि और अलर्ट को देखते हुए पिछले तीन दिन से लगातार स्कूल बंद हैं।