Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Mar, 2025 12:11 PM

रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के तहत छात्रवृत्ति और खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन...
रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के तहत छात्रवृत्ति और खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 15 मार्च 2025 से शुरू हो गई है जो 31 मार्च 2025 तक चलेगी। इच्छुक खिलाड़ी http://khelo.in/scheme लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि योजना के तहत विभिन्न खेलों के लिए 08 से 14 वर्ष की आयु के बालक एवं बालिकाओं और 14 से 23 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 08 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 150 बालक और 150 बालिकाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जबकि 14 से 23 वर्ष आयु वर्ग के 100 बालक और 100 बालिकाओं को प्रतिमाह 2000 रुपये की छात्रवृत्ति ,तथा प्रत्येक वर्ष 10,000 रुपये की खेल सामग्री दी जाएगी। आयु वर्ग के अनुसार जन्म तिथि निर्धारण कर दिया गया है। 08 से 14 वर्ष के लिए जन्मतिथि 01 जुलाई 2011 से 30 जून 2017 के बीच होनी चाहिए। जबकि 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए जन्मतिथि 01 जुलाई 2002 से 30 जून 2011 के बीच निर्धारित की गई है।
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण के बाद चयन प्रक्रिया 01 अप्रैल 2025 से विद्यालय, न्याय पंचायत और नगर पंचायत स्तर पर शुरू होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जनपद के सभी पात्र खिलाड़ियों से अपील की है कि निर्धारित समय से पूर्व योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करें।