Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Mar, 2025 10:18 AM

Roorkee News: रुड़की में बहुप्रतीक्षित सोलानी पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने सीआरएफ के तहत लगभग 38 करोड़ रुपए का बजट पुल के निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिया है। रूड़की नगरवासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है।
Roorkee News: रुड़की में बहुप्रतीक्षित सोलानी पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने सीआरएफ के तहत लगभग 38 करोड़ रुपए का बजट पुल के निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिया है। रूड़की नगरवासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है।
आपको बता दें कि बहुप्रतीक्षित सोलानी नदी पर अब नए पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार से पुल के लिए अड़तीस करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है। इसी बीच विधायक प्रदीप बत्रा और लोक निर्माण विभाग अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर बने सोलानी नदी के पुल को करीब दो वर्ष पूर्व भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया था। वहीं, इसके कारण स्कूल एवं रोडवेज की बसों को काफी घूमकर सफर तय करना पड़ता था। ऐसे में इस पुल के निर्माण की मांग लोगों द्वारा उठाई जा रही थी। अब इस पुल निर्माण को केंद्र से हरी झंडी मिल गई है।
विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पुल निर्माण के लिए अड़तीस करोड़ की लागत से अधिक का बजट पास हुआ है। बताया गया कि पुल निर्माण कार्य मई 2025 तक शुरू हो जाएगा। जिसकी चौड़ाई करीब सात मीटर होगी और इससे अलग दोनों किनारों पर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़े फुटपाथ भी बनेंगे। बता दें कि पुल निर्माण कार्य शुरू होने से पहले विधायक प्रदीप बत्रा,लोक निर्माण विभाग अधिशासी अधिकारी विपुल सैनी समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।