Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Dec, 2024 12:11 PM
रूड़कीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की के एक छात्र ने बुधवार को हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस दौरान छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा...
रूड़कीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की के एक छात्र ने बुधवार को हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस दौरान छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतक छात्र राजस्थान का निवासी बताया गया है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि रुड़की शहर की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में स्थित आईआईटी रूड़की में बीएस-एमएस द्वितीय वर्ष के छात्र 19 वर्षीय हनुमान गलवा निवासी राजस्थान का शव फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि छात्र आईआईटी परिसर में स्थित जवाहर छात्रावास के कमरा नंबर 12 में रहता था। उसके साथ एक रुम पार्टनर भी था। हालांकि, रूम पार्टनर छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था। बीती रोज जब छात्र कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके साथ के कमरे में रहने वाले छात्रों ने इसकी जानकारी आईआईटी के सुरक्षाकर्मियों को दी। जिसके बाद सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो कुंडी अंदर से बंद मिली। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर दाखिल हुए। कमरे के अंदर छात्र का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ था।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के साथ शव को नीचे उतारा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है हालांकि अभी तक छात्र की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है और ना ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।