Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Mar, 2025 10:56 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में अपराध अपने चरम पर है। देहरादून में शनिवार को बदमाशों ने हथियार के दम एक कार सवार को लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर क्षेत्र में बदमाशों ने ड्राइवर पर पिस्तौल तान उसकी उबर कैब छीन ली और फरार हो गए थे। वहीं, इस मामले...
देहरादूनः उत्तराखंड में अपराध अपने चरम पर है। देहरादून में शनिवार को बदमाशों ने हथियार के दम एक कार सवार को लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर क्षेत्र में बदमाशों ने ड्राइवर पर पिस्तौल तान उसकी उबर कैब छीन ली और फरार हो गए थे। वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को लूटी गई कैब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि चारों बदमाश हरियाणा के रहने वाले है।
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी है कि शनिवार रात को इमरान अहमद नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी उबर कैब दो बदमाश पिस्तौल के दम पर लूटकर भाग गए हैं। पुलिस को दी तहरीर में इमरान ने बताया कि वह हरियाणा से दो सवारियों को लेकर देहरादून आया था। वहीं, दोनें बदमाशों को उनके द्वारा बताए गए पते यानी रायपुर के चक्की नंबर चार पहुंचा दिया गया था। इस दौरान दोनों युवकों ने लूट की नीयत से ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टल रख दी। साथ ही उसकी गाड़ी लेकर मौके पर फरार हो गए।
वहीं, इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने उबर कैब लूट मामले में दोनों मुख्य आरोपियों समेत हरियाणा के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि इनमें से दो बदमाश देहरादून में पहले से रह रहे थे। इन्होंने ही अपने दो साथियों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए देहरादून बुलाया था। वहीं, पुलिस की तत्परता से इन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।