Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Apr, 2025 12:23 PM

ऋषिकेशः आज यानी 15 अप्रैल को ऋषिकेश एम्स का पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कार्यक्रम में पहुंच चुके है। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का हार्दिक स्वागत किया गया है। दीक्षांत समारोह में...
ऋषिकेशः आज यानी 15 अप्रैल को ऋषिकेश एम्स का पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कार्यक्रम में पहुंच चुके है। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का हार्दिक स्वागत किया गया है। दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा डॉक्टरों को डिग्री प्रदान करेंगे। वहीं, इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद है।
आपको बताते चलें कि दीक्षांत समारोह के बाद जेपी नड्डा एयरोमेडिकल से केंद्र का दौरा करेंगे और ट्रॉमा सेंटर में ‘पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम' का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में पीईटी सीटी सुविधा और उन्नत बाल चिकित्सा के लिए नवनिर्मित ‘सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स' का भी लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही आयुष एकीकृत पथ और योग स्टूडियो का भी उद्घाटन होगा।