Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Apr, 2025 09:04 AM

ऋषिकेशः उत्तराखंड ऋषिकेश में बृहस्पतिवार देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक गंगा में डूब गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) सर्च अभियान में जुट गई। इसी बीच आज यानी शुक्रवार की सुबह को युवक का शव बरामद किया गया है।
ऋषिकेशः उत्तराखंड ऋषिकेश में बृहस्पतिवार देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक गंगा में डूब गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) सर्च अभियान में जुट गई। इसी बीच आज यानी शुक्रवार की सुबह को युवक का शव बरामद किया गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह घटना ऋषिकेश के मालाकुंठी के पास हुई है। यहां बृहस्पतिवार देर शाम को एक युवक गंगा में कूद गया। सूत्रों की मानें तो युवक मालाकुंठी पुल के समीप एक रिजाॅर्ट में रुकने के लिए आया था। इसी बीच शाम को युवक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही रिजॉर्ट के मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ (SDRF) ने सर्च अभियान चलाया। आज यानी शुक्रवार की सुबह को युवक का शव बरामद किया गया है।
हादसे में युवक की पहचान संदीप नवानी (31वर्ष) पुत्र राकेश नवानी निवासी रामबाग कॉलोनी गली नंबर 2 चांदमारी रोड मिस्सरवाला डोईवाला के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।