Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Mar, 2025 01:05 PM

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की में गंगनहर के किनारे गंगा आरती की शुरुआत की। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने गंगा आरती की शुरुआत को ‘‘मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक'' बताया।
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की में गंगनहर के किनारे गंगा आरती की शुरुआत की। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने गंगा आरती की शुरुआत को ‘‘मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक'' बताया।
आपको बता दें कि नव संवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास लक्ष्मीनारायण घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ गंगा आरती की शुरुआत की। इस अवसर पर धामी ने गंगा आरती की शुरुआत को मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मां गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते गंगा की पावनता के प्रति हम सबको समेकित प्रयास करने होंगे।
वहीं, इस अवसर पर रूड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के साथ ही मंदिर समिति के सदस्य एवं स्थानीय लोग भी मौजूद थे।