जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए राहत... सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाई ऋण वसूली की अवधि

Edited By Nitika, Updated: 03 Feb, 2023 09:14 AM

relief for joshimath disaster affected

उत्तराखंड सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों के हितों के लिए समर्पित है और सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों द्वारा सहकारी बैंकों से लिए ऋण की किश्तों की वसूली को एक साल के लिए स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

चमोलीः उत्तराखंड सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों के हितों के लिए समर्पित है और सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों द्वारा सहकारी बैंकों से लिए ऋण की किश्तों की वसूली को एक साल के लिए स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

जोशीमठ आपदा प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि एवं बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने यह जानकारी देते हुए बताया सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों के हितों के लिए समर्पित है। चमोली प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया आपदा प्रभावित जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। अभी तक 863 भवनों में दरारें द्दष्टिगत हुई है। इनमें सें 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है। जेपी परिसर जोशीमठ में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर सुबह 17 एलपीएम हो गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली द्वारा जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा की दृष्टिगत जिला प्रशासन वर्तमान में 243 परिवारों के 878 सदस्यों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है। जबकि 53 परिवारों के 117 सदस्य अपने रिश्तेदारों और किराए पर चले गए है। जिला प्रशासन द्वारा जोशीमठ नगर क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने योग्य अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 91 स्थानों में 661 कक्षों का चिह्नीकरण कर लिया गया है, जिसमें 2957 व्यक्तियों को ठहराया जा सकता है। वहीं नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ के बाहर पीपलकोटी में अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 20 भवनों के 491 कमरों को चयनित किया गया है, जिसमें कुल 2205 लोगों को ठहराया जा सकेगा। राहत कार्यों के तहत जिला प्रशासन द्वारा अबतक 862 प्रभावितों को 448.42 लाख रुपए की धनराशि वितरित की जा चुकी है। प्रभावितों को अबतक 1743 खाद्यान किट, 2244 कंबल और 1550 लीटर दूध, 164 हीटर एवं ब्लोवर, 143 डेली यूज किट, 48 जोडी जूते, 150 थर्मल वियर, 175 हाट वाटर वोटल, 700 टोपी, 280 मौजे, 250 शाल, 263 इलेक्ट्रिक केटल एवं 3516 अन्य सामग्री पैकेट का वितरण राहत सामग्री के रूप में किया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिसके तहत राहत शिविरों में रह रहे 1339 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। प्रभावित क्षेत्रों में 122 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और 200 पशु चारा बैग वितरण किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 33 और 34 का प्रयोग करते हुए नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक, चार, पांच और सात के अंतर्गत आने वाले अधिकांश क्षेत्रों को असुरक्षित घोषित करते हुए इन वार्ड को खाली करवाया गया है। शीतलहर को देखते हुए नगरपालिका जोशीमठ क्षेत्र अंतर्गत 20 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे है। राहत शिविरों में प्रभावित लोगों के लिए हीटर भी उपलब्ध करवाए गए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!