नैनीताल में लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘डोरोथी सीट' ढहा, भारी बारिश के कारण हुआ था भूस्खलन

Edited By Nitika, Updated: 09 Aug, 2024 02:31 PM

popular tourist spot dorothy seat collapses in nainital

‘टिफिन टॉप' के नाम से प्रसिद्ध नैनीताल का लोकप्रिय पयर्टन स्थल ‘डोरोथी सीट' मंगलवार देर रात भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में ढह गया।

 

नैनीतालः ‘टिफिन टॉप' के नाम से प्रसिद्ध नैनीताल का लोकप्रिय पयर्टन स्थल ‘डोरोथी सीट' मंगलवार देर रात भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में ढह गया। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे शहर तेज आवाज से गूंज उठा और ‘टिफिन टॉप' से बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिरने लगे। उन्होंने बताया कि चूंकि क्षेत्र में उस समय कोई नहीं था, इसलिए भूस्खलन से कोई जनहानि नहीं हुई। समुद्र तल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ‘डोरोथी सीट' में हर साल लाखों पर्यटक और स्थानीय लोग घूमने के लिए जाते हैं।

‘टिफिन टॉप' के मार्ग में पड़ने वाली पहाड़ी पर भी गहरी दरारें आ गईं, जिससे उसके ऊपर पर बनी संरचना-एक गोल प्लेटफार्म और उस पर बनी एक ‘बेंच' भी गिर गई। ‘डोरोथी सीट' से शहर का बहुत सुंदर नजारा दिखाई देता है और मौसम साफ होने पर हिमालय की पहाड़ियां दिखाई देती हैं। ‘डोरोथी सीट' ब्रिटिश सैन्य अधिकारी कर्नल केलेट ने अपनी दिवंगत पत्नी डोरोथी की याद में बनाई थी, जिन्हें इस जगह पर बैठकर चित्रकारी करना पसंद था। जहाज से इंग्लैंड जाते समय डोरोथी की सेप्टिसीमिया रोग से मृत्यु हो गई थी।

‘टिफिन टॉप' नैनीताल से केवल तीन किलोमीटर की दूरी पर है। घटना की सूचना मिलते ही मध्यरात्रि 12 बजे उपजिलाधिकारी को जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की एक टीम के साथ मौके पर भेजा गया। क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले दिनेश सुंथा ने बताया कि मंगलवार रात उनका भतीजा आशुतोष दुकान के अंदर ही सो रहा था और उसी ने बताया कि रात में डोरोथी सीट स्थल गिर गया। सुंथा ने कहा कि बारिश और ऊपर से गिरते बड़े-बड़े पत्थरों के डर से कोई भी उधर नहीं गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!