"पीएम मोदी के ‘मन की बात' से सभी में नया प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन होता है", बोले CM धामी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Feb, 2025 10:39 AM

pm modi s  mann ki baat  gives new encouragement and enthusiasm to everyone

हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जगतगुरु आश्रम हरिद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात' कार्यक्रम का 119 वां संस्करण सुना।  धामी ने कहा कि पीएम मोदी जी के ‘मन की बात' कार्यक्रम पूरे देश वासियों को एक नई...

हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जगतगुरु आश्रम हरिद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात' कार्यक्रम का 119 वां संस्करण सुना।  धामी ने कहा कि पीएम मोदी जी के ‘मन की बात' कार्यक्रम पूरे देश वासियों को एक नई प्रेरणा देता है। ‘मन की बात' से सभी में नया प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन होता है। देश के सामूहिक प्रयासों, युवा सपनों और नागरिकों की आकांक्षाओं की बात को प्रधानमंत्री सबसे साझा कर, बेहतर कार्यों के लिए देशवासियों को प्रेरित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बारे में देश व दुनिया को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी। उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों की बात करने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। भू-कानून पर बात करते हुए उन्होंने कहा की भू-कानून कानून न होकर बल्कि एक रूप से भू-प्रबंधन है। इस कानून को बनाने के लिए सभी पक्षों से राय मशवरा किया गया है और उसके बाद विशेषज्ञों की समिति की सिफारिशों के अनुरूप यह एक्ट बनाया गया है। जो विधानसभा में पारित हो चुका है और भविष्य में राज्यहित में जो भी निर्णय होंगे उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

हाल ही में उत्तराखंड में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को बधाई देते हुए धामी ने कहा 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की रैंकिंग बढ़ी है। जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए मेहनत करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं आयोजनों को बधाई देते हुए उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उम्मीद की कि भविष्य में उत्तराखंड खेलों में इसी प्रकार देश में अग्रणी प्रदेशों में स्थान प्राप्त करेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!