Edited By Ramanjot, Updated: 10 Nov, 2024 01:29 PM
गोस्वामी ने जिला मुख्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर इन कृषकों को सम्मानित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों का लक्ष्य प्रत्येक योजना का लाभ लाभार्थियों को मिले, इसके लिए जिला स्तर पर भी पूर्णतया गंभीर प्रयास किए जा...
देहरादून: पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने शनिवार को सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मशीनीकरण (एसएमएएम) योजना के लाभार्थी कृषकों को अनुदान राशि के चेक प्रदान किए।
गोस्वामी ने जिला मुख्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर इन कृषकों को सम्मानित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों का लक्ष्य प्रत्येक योजना का लाभ लाभार्थियों को मिले, इसके लिए जिला स्तर पर भी पूर्णतया गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कल्पना चंद पत्नी कैलाश चंद, निवासी ग्राम नैनीपातल, विकासखंड मुनाकोट, मीना देवी पत्नी अनिल चंद, निवासी ग्राम बिछुल, विकासखंड, कनाली छीना, होशियार सिंह पुत्र चंचल सिंह, निवासी ग्राम सेरी कुमडार और कृष्ण सिंह लूंठी पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम तड़ीगांव, विकासखंड विण को अनुदान राशि के चेक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सुधर सिंह वर्मा सहित अनेक कृषक, आम जनता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।