Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Feb, 2025 12:16 PM
पिथौरागढ़ः भारतीय सीमा से लगे नेपाल के अछाम में एक युवती और उसकी सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई है। दरअसल, यहां एक सनकी आशिक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवती और उसकी सहेली को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं,...
पिथौरागढ़ः भारतीय सीमा से लगे नेपाल के अछाम में एक युवती और उसकी सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई है। दरअसल, यहां एक सनकी आशिक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवती और उसकी सहेली को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अछाम के ढकारी गांव निवासी सरस्वती खड़का नाम की लड़की अपनी सहेली के साथ जंगल में बकरियां चराने गई थी। इस दौरान उनकी मुलाकात दीपेश नाम के लड़के से हुई। वहीं, दीपेश ने सरस्वती से अपने प्रेम का इजहार किया। लड़की ने इस प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इससे नाराज दीपेश ने अपने मित्र के साथ मिलकर पत्थर से सरस्वती पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। मौके पर मौजूद सरस्वती की सहेली इस बारे में गांव वालों को न बता दें। इसी डर से दीपेश ने पत्थर से वार कर उसे भी मौत की नींद सुला दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग गए। बताया गया कि इससे पहले दोनों लड़कियों का युवकों से फोन के माध्यम से संपर्क हुआ था।
वहीं,जब दोनों युवतियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश की। जंगल में दोनों के शव देख परिजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। अछाम के जिला प्रहरी प्रवक्ता सब इंस्पेक्टर ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।