"पापा जब आप घर नहीं होते तो अंकल मम्मी के साथ बंद कमरे में..." बेटे ने खोला राज; पति ने लगाई न्याय की गुहार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Apr, 2025 11:07 AM

papa when you are not at home uncle is in a closed room with mummy

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां विवाहिता अपने बिचौलिया के साथ फरार हो गई है। साथ ही अपनी नौ वर्षीय बेटी को भी ले गई है। जबकि 15 साल के बेटे को पति के पास ही छोड़ गई है। जिस पर पति ने एसएसपी कार्यालय...

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां विवाहिता अपने बिचौलिया के साथ फरार हो गई है। साथ ही अपनी नौ वर्षीय बेटी को भी ले गई है। जबकि 15 साल के बेटे को पति के पास ही छोड़ गई है। जिस पर पति ने एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल, यह पूरा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रहने वाले विकास की शादी वर्ष 2009 में उत्तरकाशी के एक गांव में हुई थी। बताया गया कि विकास की शादी रुड़की निवासी सिंचाई विभाग में तैनात जेई ने करवाई थी। बताया गया कि उनकी शादी काफी समय तक अच्छी चलती रही। बताया कि उसका 15 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। लेकिन उसकी पत्नी का रवैया पति और बेटे के साथ बहुत खराब चल रहा था। इसी बीच एक दिन बेटे ने अपने पिता को बताया कि, "पापा जब आप घर नहीं होते तो अंकल दिनभर मम्मी के साथ कमरे में बंद रहते है।" इस राज के खुलते ही महिला अपनी नौ साल की बेटी को साथ लेकर बिचौलिया के साथ चली गई।

आरोप है कि आरोप है कि जनवरी 2025 को विकास ने पत्नी और बिचौलिया को सिडकुल के पेंटागन मॉल के पास भी देखा था। पत्नी से जब उसने आने का कारण पूछा तो दोनों हमलावर हो गए। जिस पर विकास ने किसी तरह भागकर वहां से अपनी जान बचाई। पति का कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रोशनाबाद स्थित पीएम आवास योजना के फ्लैट में रह रही है। वह उसकी बेटी को भी उससे मिलने नहीं दे रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!