Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Oct, 2024 01:52 PM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला अधिकारी आलोक पांडे ने पर्यावरण मित्रों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। वहीं इसअवसर पर एनटीडी तिराहे पर सफाई अभियान भी चलाया गया।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला अधिकारी आलोक पांडे ने पर्यावरण मित्रों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर एनटीडी तिराहे पर सफाई अभियान भी चलाया गया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक अल्मोड़ा में गांधी जयंती के अवसर पर जिले के डीएम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर एनटीडी (NTD) के तिराहे पर सफाई अभियान भी चलाया गया। इसमें झाड़ियों की सफाई की गई और कूड़ा एकत्रित किया गया। इस दौरान डीएम आलोक पांडे ने पर्यावरण मित्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की। इसी के साथ इन कार्यकर्ताओं को सफाई कार्य करने के लिए बेहतर उपकरण और उचित कपड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है और इस दिशा में प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।