काशीपुर में बैंक कर्मी को ऐसे खींच ले गई मौत...बेटियों के सिर से उठा बाप का साया

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Apr, 2025 02:19 PM

this is how death took away a bank employee in kashipur

काशीपुरः उत्तराखंड के काशीपुर में से दुखद घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों के झगड़े के बीच पहुंचे बैंक कर्मी की गंभीर चोट लगने से मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बैंक कर्मी की मौत को गैर इरादतन...

काशीपुरः उत्तराखंड के काशीपुर में से दुखद घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों के झगड़े के बीच पहुंचे बैंक कर्मी की गंभीर चोट लगने से मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बैंक कर्मी की मौत को गैर इरादतन हत्या  बताया है। जबकि परिजनों ने दोनों भाइयों पर हमला कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल, यह पूरा मामला काशीपुर का है। यहां स्थित एक सैलून में मंगलवार रात करीब 8 बजे दो भाई आपस में लड़ रहे थे। इस झगड़े का शोर-शराबा सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर बीच-बचाव के लिए पहुंचे बैंक कर्मी की ठोड़ी व सिर में गंभीर चोट लग गई। देखते ही देखते व्यक्ति खून से लथपथ हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बैंक कर्मी को अस्पताल   पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे में मृत बैंककर्मी की पहचान सोमित कुमार (46) पुत्र महक सिंह निवासी कुंडेश्वरी के रूप में हुई है। सोमित कुमार काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सहायक के पद पर तैनात था। दो भाइयों के बीच झगड़े में बीच-बचाव का प्रयास करने के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!