Edited By Ramkesh, Updated: 30 Mar, 2025 07:51 PM

उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने नशा के सौदागरों पर सख्ती बरतते हुए तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी साल 11 फ़रवरी को अल्मोड़ा की देघाट पुलिस ने एक पिकअप वाहन और बलेनो कार से 29 लाख रुपए मूल्य का गांजा...
नैनीताल: उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने नशा के सौदागरों पर सख्ती बरतते हुए तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी साल 11 फ़रवरी को अल्मोड़ा की देघाट पुलिस ने एक पिकअप वाहन और बलेनो कार से 29 लाख रुपए मूल्य का गांजा बरामद कर दो तस्करों सुन्दर सिंह और खीम सिंह निवासीगण देघाट, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों बाद सरगना कुलदीप निवासी देघाट, अल्मोड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस को जांच में पता चला कि तीनों आरोपी लंबे समय से गिरोह बनाकर नशा तस्करी के धंधे में लिप्त हैं और अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे हैं। गिरोह का सरगना कुलदीप सिंह के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के अलावा आबकारी अधिनियम में भी मुकदमा दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पिंचा के निर्देश पर पुलिस ने तीनों को उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम,1986 में निरुद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। यही नहीं सरगना कुलदीप सिंह मनराल की अलग से हिस्ट्रीशीट तैयार की गई है। इसके अलावा तीनों तस्करों की सम्पत्ति जांच की जा रही है और नशे से अर्जित संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।