बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सरबजीत को पंजाब से किया गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में दोनों घुटनों में लगी गोली...

Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Mar, 2025 10:42 AM

main accused of baba tarsem singh murder case sarabjeet arrested from punjab

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। आरोपी के दोनों घुटनों में गोली लगी है। साथ ही इस...

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। आरोपी के दोनों घुटनों में गोली लगी है। साथ ही इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए है ।

गौरतलब हो कि 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इसी बीच बुधवार रात पुलिस  आरोपी सरबजीत सिंह को पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार करके रुद्रपुर ला रही थी। इस दौरान काशीपुर क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन पलटते ही अफरातफरी मच गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी सरबजीत सिंह ने एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीन ली और गेहूं के खेत में छिप गया। जब पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे एक पुलिसकर्मी शुभम सैनी घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी सरबजीत सिंह के दोनों घुटनों पर गोली लगी। पुलिस ने आरोपी सरबजीत ओर तीनों घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार किया गया है।  कहा कि आरोपी पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया था। एसएसपी ने कहा कि सरबजीत सिंह की कई बार सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन वह बार-बार स्थान बदलता रहता था। जिसके कारण इसका पकड़े जाना मुश्किल हो रहा था। वहीं, नानकमत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने देर रात सरबजीत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!