Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Jan, 2025 09:54 AM
देहरादूनः प्रयागराज में स्नान के लिए उत्तराखंड से भी हजारों लोग गए हुए है। वहीं, बुधवार को स्नान के दौरान भगदड़ मचने से फैली अव्यवस्था को देखते हुए धामी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन...
देहरादूनः प्रयागराज में स्नान के लिए उत्तराखंड से भी हजारों लोग गए हुए है। वहीं, बुधवार को स्नान के दौरान भगदड़ मचने से फैली अव्यवस्था को देखते हुए धामी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखंड सरकार विनोद कुमार सुमन के अनुसार बुधवार को महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ के चलते कुछ श्रद्धालुओं के घायल तथा असामयिक मौत की खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से उत्तराखंड के प्रभावित श्रद्धालुओं/व्यक्तियों की सहायता के लिए तीन आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 8218867005, 9058441404, 0135-2664315 तथा टोल फ्री नंबर 1070 जारी किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इन नंबरों पर संपकर् किया जा सकता है।