हरिद्वार में विसर्जित की लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां, पहलगाम में आतंकी हमले में हुई थी मौत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Apr, 2025 03:49 PM

lieutenant vinay narwal s ashes immersed in haridwar

हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां शुक्रवार को यहां गंगा नदी में विसर्जित कर दी गई।

हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां शुक्रवार को यहां गंगा नदी में विसर्जित कर दी गई।

विनय नरवाल की अस्थियों को कलश में लेकर उनके पिता राजेश नरवाल व परिवार के अन्य सदस्य दोपहर बाद हर की पौड़ी पर पहुंचे और इस दौरान बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए वहां इकठ्ठा हो गए। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थि विसर्जन के दौरान माहौल गमगीन हो गया और सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विनय नरवाल को अंतिम विदाई दी। लोगों ने ‘नरवाल अमर रहें' और ‘भारत माता की जय' के नारे भी लगाए। अस्थि विसर्जन करते हुए पिता राजेश कुमार खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से भी आंसू निकल पड़े।

उन्होंने कहा, “मेरा बेटा तो शहीद हो गया लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में किसी और के घर ऐसा हादसा न हो।” राजेश कुमार ने पूरे देश को सांत्वना और हिम्मत देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!