बजट सत्र में दिवंगत मनमोहन सिंह व चंद्रशेखर को किया याद, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Feb, 2025 04:31 PM

late manmohan singh and chandrashekhar were remembered

देहरादूनः उत्तराखंड की पंचम विधानसभा (विस) के वर्ष 2025 के प्रथम बजट सत्र में बुधवार को दूसरे दिन प्रश्नकाल के बाद दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व विधायक चंद्रशेखर (भट्टे वाले) को सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। सदन के नेता व मुख्यमंत्री...

देहरादूनः उत्तराखंड की पंचम विधानसभा (विस) के वर्ष 2025 के प्रथम बजट सत्र में बुधवार को दूसरे दिन प्रश्नकाल के बाद दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व विधायक चंद्रशेखर (भट्टे वाले) को सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। सदन के नेता व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, मोहम्मद शहजाद, मुन्ना सिंह चौहान, प्रीतम सिंह, इंजीनियर रवि बहादुर, वीरेंद्र जाती आदि ने दोनों दिवंगतों का स्मरण किया।

वहीं, बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद शहजाद ने कहा कि दिवंगत पूर्व विधायकों को अंतिम समय राजकीय सम्मान प्रदान किया जाना चाहिए। विधायक शहजाद के इस वक्तव्य पर नेता सदन धामी ने कहा कि समाज में काम करने वालों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से हो, हमारा ये प्रयास होता है। उन्होंने सदन में घोषणा की कि जो भी पूर्व विधायक होंगे या समाज में उल्लेखनीय काम किया होगा, उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से की जाएगी।

सीएम ने कहा कि इसी क्रम में हाल ही में राज्य के हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई के असामयिक निधन पर उनकी अन्त्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की गई। सदन की आज की कार्यवाही को गुरु रामराय महाविद्यालय की छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर अवलोकन किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!