Edited By Nitika, Updated: 28 Aug, 2024 01:46 PM
कांग्रेस ने कहा कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही सामान्य होने के बाद पार्टी अपनी केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा उसी स्थान से फिर शुरू करेगी, जहां आपदा के कारण उसे रोकना पड़ा था।
देहरादूनः कांग्रेस ने कहा कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही सामान्य होने के बाद पार्टी अपनी केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा उसी स्थान से फिर शुरू करेगी, जहां आपदा के कारण उसे रोकना पड़ा था। केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट द्वारा बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के प्रस्तावित निर्माण की योजना को रद्द किए जाने के एक दिन बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य अभी हासिल नहीं हुआ है।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में धस्माना ने कहा, ‘‘दिल्ली में मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण का विरोध करना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य नहीं था। हमारी मांग है कि मंदिर निर्माण के लिए केदारनाथ से बुराड़ी ले जाई गई शिला वापस लाई जाए, मंदिर निर्माण के लिए क्यूआर कोड के जरिए दान लेकर ट्रस्ट द्वारा जमा किया गया धन वापस लिया जाए और ऐसा करने वाले लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।'' उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण की योजना रद्द करने का श्रेय लेने की बजाय राज्य सरकार को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि उसने ऐसा होने दिया।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस अपनी यात्रा फिर से उसी स्थान से शुरू करेगी जहां पर इसे 31 जुलाई को आई आपदा के कारण रोकना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी यात्रा बीच में रोकनी पड़ी थी क्योंकि हम आपदा के बाद जारी बचाव अभियान में कोई बाधा नहीं बनना चाहते थे।'' कांग्रेस ने 24 जुलाई को हरिद्वार में हर की पौड़ी से अपनी यात्रा शुरू की थी, जिसका समापन तीन अगस्त को केदारनाथ धाम में होना था। हालांकि 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण इस यात्रा को सीतापुर नामक स्थान पर बीच में रोक दिया गया था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार और बद्रीनाथ-केदारानाथ मंदिर समिति केदारनाथ गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाए जाने को लेकर हुए विवाद के लिए भी जवाबदेह हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि 228 किलो सोना कहां गायब हो गया। कैसे सारा सोना पीतल में बदल गया।''