Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Sep, 2024 04:16 PM
हल्द्वानी: उत्तराखंड जल संस्थान में ठेके पर कार्यरत श्रमिकों ने आज यानी सोमवार को सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले श्रमिकों ने धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने सरकार...
हल्द्वानी: उत्तराखंड जल संस्थान में ठेके पर कार्यरत श्रमिकों ने आज यानी सोमवार को सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले श्रमिकों ने धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने सरकार से विभागीय संविदा देने की मांग रखी है।
दरअसल, हल्द्वानी में इस धरना प्रदर्शन के द्वारा राज्य सरकार से जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ ने ठेका और संविदा कर्मियों को स्थाई करने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि वे सालों से विभाग में काम कर रहे है। इसके चलते लगातार सरकार से कर्मियों को स्थाई करने की मांग रखी जा रही है। लेकिन सरकार ने हमारी एक नहीं सुनी जिसको लेकर अब सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं।
वहीं कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से संस्थान में काम करने के बाद भी वे अपने परिवार का भरण-पोषण करने में विफल साबित हुए है। इसके अतिरिक्त जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।