Edited By Nitika, Updated: 18 Aug, 2024 03:48 PM
उत्तराखंड के रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) ने शनिवार को लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में अनुसंधान एवं विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
देहरादूनः उत्तराखंड के रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) ने शनिवार को लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में अनुसंधान एवं विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। आईआईटी की ओर से कुलशासक, अनुसंधान एवं औद्योगिक परामर्श, प्रोफेसर अक्षय द्विवेदी व कॉनकॉर की ओर से वरिष्ठ महाप्रबंधक (एमआईएस) रितु नारंग ने हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू का उद्देश्य, अनुसंधान, नवाचार एवं क्षमता निर्माण पहल को बढ़ावा देना है। यह साझेदारी भारत के व्यापक रेलवे नेटवर्क में कंटेनरीकृत माल ढुलाई की दक्षता बढ़ाने को अत्याधुनिक अनुकूलन मॉडल विकसित करने के लिए है। यह विशेष रूप से, पश्चिमी क्षेत्र के माल ढुलाई गलियारे (डब्ल्यूडीएफसी) पर केंद्रित होगा। इसके अंतर्गत, आईआईटी, रुड़की अपने अकादमिक एवं शोध कौशल का उपयोग गहन परिचालन अनुसंधान अध्ययन करने के लिए करेगा। इस अध्ययन का उद्देश्य डबल-स्टैक ट्रेनों पर बीस-फुट समतुल्य इकाइयों (टीईयू) की लोडिंग को अनुकूलित करना है, जिससे अंतत: कंटेनर रेल ढुलाई लागत में कमी आएगी और रेल ट्रांसशिपमेंट हब के माध्यम से अंतर-टर्मिनल मूवमेंट में सुधार होगा।
इसके साथ में, कॉनकॉर के नेटवर्क में कंटेनर ट्रेनों की कुशल आवाजाही के लिए अनुकूलन-आधारित निर्णय समर्थन प्रणाली विकसित करना भी शामिल होगा। इसके अतिरिक्त, एमओयू में उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई पहलों की रूपरेखा दी गई है। कॉनकॉर की ओर से आईआईटी रुड़की के छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें वास्तविक दुनिया के लॉजिस्टिक्स संचालन का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। दोनों पक्ष आईआईटी रुड़की में संयुक्त रूप से वित्त पोषित प्रयोगशाला सुविधाओं एवं उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना के अवसरों की तलाश करेंगे, जो लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में उन्नत अनुसंधान एवं विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
इसके अलावा, साझेदारी विशेष पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं, हैकथॉन और प्रदर्शनियों की सुविधा प्रदान करेगी, जिसका उद्देश्य कॉनकॉर कर्मचारियों के कौशल सेट को बढ़ाना और अगली पीढ़ी के लॉजिस्टिक्स व्यावसायिकों को प्रेरित करना है। इस अवसर पर, कॉनकॉर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय स्वरूप और आईआईटी के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत भी उपस्थित रहे।