कैंची धाम यात्रा के लिए बना रहें है मन, जान ले ये खास बास

Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Mar, 2025 11:52 AM

if you are planning to visit kainchi dham

नैनीतालः उत्तराखंड के कैंची धाम आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब गर्मियों के मौसम में अपने वाहनों से कैंची धाम नहीं जा सकेंगे। सभी श्रद्धालु शटल सेवा से ही बाबा नीम करोरी का दर्शन कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने आज यानी 26 मार्च से शटल सेवा शुरू कर दी है।

नैनीतालः उत्तराखंड के कैंची धाम आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब गर्मियों के मौसम में अपने वाहनों से कैंची धाम नहीं जा सकेंगे। सभी श्रद्धालु शटल सेवा से ही बाबा नीम करोरी का दर्शन कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने आज यानी 26 मार्च से शटल सेवा शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के अनुसार, वर्तमान में कैंची धाम में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने और यातायात सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों के लिए बुधवार से शटल सेवा शुरू की गई है। इसके लिए पर्यटक वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि भीमताल मार्ग से कैंची धाम आने वाले सभी पर्यटक वाहन भीमताल औद्योगिक नगरी स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे और वहां से शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जा सकेंगे। इसी प्रकार ज्योलिकोट-भवाली मार्ग से आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को भवाली सेनेटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास में रोका जाएगा और यहां से वह शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जाएंगे।

बता दें कि यह शटल व्यवस्था सामान्य दिवसो में प्रात: 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक प्रभावी रहेगी। सप्ताहांत अथवा त्योहारी सीजन के दौरान यह व्यवस्था प्रात: 07.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक प्रभावी रहेगी। यही नहीं इस दौरान प्रात: 08.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि पहाड़ को जाने वाले अन्य सभी शेष वाहन सामान्य मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य को जाएगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!