Edited By Nitika, Updated: 11 Aug, 2023 12:54 PM

केदारनाथ और यमनोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े और खच्चर अब गर्म पानी पिएंगे और रात्रि विश्राम भी करेंगे। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड सरकार ने घोड़ों और खच्चरों की सुविधाओं के लिए अपनी सहमति दे दी है।
देहरादूनः केदारनाथ और यमनोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े और खच्चर अब गर्म पानी पिएंगे और रात्रि विश्राम भी करेंगे। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड सरकार ने घोड़ों और खच्चरों की सुविधाओं के लिए अपनी सहमति दे दी है।

चारधाम यात्रा मार्ग में व्याप्त अव्यवस्था और घोड़ों-खच्चरों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिकाओं पर गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने सुनवाई की।