Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Jul, 2025 02:29 PM

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में सोमवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां एक कार की भीषण टक्कर से युवती की दर्दनाक मौत हुई है। हादसे के बाद कार चालक मौके पर फरार हो गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस फरार...
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में सोमवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां एक कार की भीषण टक्कर से युवती की दर्दनाक मौत हुई है। हादसे के बाद कार चालक मौके पर फरार हो गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के सेंटर प्वाइंट होटल के पास हुई है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने युवती को कुचल दिया। हादसे में युवती की मौत हुई है। बताया गया कि युवती कीर्ति शहर के वर्धमान अस्पताल में काम करती थी। बीते रोज वह ड्यूटी पर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद मृतका के पिता हंसराज निवासी खंजरपुर ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की जांच में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले है। इसके जरिए आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।